भोपाल. अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई टाइग्रेस के बाद इसके पालतू और आवारा जानवरों में संक्रमण की आशंका की अटकलों के बीच इंडियन वेटनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चिरंतन कादियान का कहना है कि दुनियाभर में जानवरों से इंसानों में कोरोना फैलने का कोई भी केस अब तक सामने नहीं आया है। दुनियाभर में तमाम रिसर्च और डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन कहती है कि जानवरों से कोरोना फैलने का कोई खतरा नहीं हैं।
लोगों से अपील है कि वे अपने पालतू जानवरों का पहले की तरह ही ख्याल रखें, उनसे प्रेम करें, लेकिन उन्हें फीडिंग या घुमाने-फिराने से पहले और बाद में हाथ जरूर धाेएं। उका कहना है कि टाइग्रेस के पॉजिटिव होने का इंसानों से जानवरों में संक्रमण का एकमात्र केस अमेरिका का है, लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी हैं।