देश में जारी लॉकडाउन में सफेद वर्दीधारी स्टेशन मास्टर शहर, प्रदेश और देश में लोगों के लिए मालगाड़ियों से जरूरी सामान की सप्लाई लगातार करवा रहे हैं। इनमें महिला स्टेशन मास्टर भी शामिल हैं, जो परिवार की चिंता किए बगैर फर्ज के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं।
भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर ही इनकी संख्या करीब 400 और पश्चिम-मध्य रेलवे जोन में आने वाले तीनों मंडलों भोपाल, जबलपुर और कोटा में 1400 है। मालगाड़ियों में लोगों के लिए लगातार आटा, चावल से लेकर शक्कर और तेल तक भेजा जा रहा है। भोपाल में डिप्टी स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार जैन ने बताया कि हमें अभी अपने परिवार की चिंता किए बगैर ड्यूटी करना है सरकार ने हमें मेडिकल स्टाफ की तरह हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में शामिल नहीं किया है।